Maharajgnj News : जिलाधिकारी लगाएंगे ई–चौपाल, करेंगे बेसिक शिक्षा विभाग से संबंधित समस्याओं का समाधान
महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:- जिलाधिकारी संतोष कुमार शर्मा गुरुवार को ई-चौपाल के जरिए बेसिक शिक्षा विभाग की विशेष समीक्षा करेंगे। पेंशन, जर्जर स्कूल भवन, शिक्षकों की अनुपस्थिति, मिड-डे मील और अवस्थापन सुविधाओं जैसे मुद्दों पर शिकायतें शाम 4 बजे तक व्हाट्सएप नंबर 7393955896 पर भेजी जा सकती हैं। शिकायतकर्ता गूगल मीट लिंक https://meet.google.com/bbq-npbv-pfv के माध्यम से सीधे जिलाधिकारी से जुड़कर भी समस्याएं रख सकते हैं। समीक्षा बैठक में विभागीय अधिकारियों के साथ सभी शिकायतों का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाएगा। इससे पहले भी जिलाधिकारी ने विद्युत विभाग की समस्याओं पर विशेष समीक्षा कर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए थे। उनका कहना है कि शिकायतों के समाधान में व्यक्तिगत जवाबदेही तय करते हुए समयबद्ध कार्रवाई की जाएगी। इस पहल से जिले के लोग घर बैठे ही सीधे जिलाधिकारी से जुड़कर शिक्षा विभाग से जुड़ी समस्याएं दर्ज करा सकेंगे।
यह भी पढ़ें : मनरेगा में धांधली का कमाल,खरीफ़ के मौसम में उगाई जा रही रबी की फसल